नेरवा के पास राणा क्यार में पिकअप गिरी एक की मौत
डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
30अगस्त 2019

नेरवा:- शुक्रवार शाम गुम्मा से नेरवा की तरफ आ रही एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं गाड़ी मालिक व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ! जानकारी के अनुसार पौड़िया के सनाड़ी निवासी मोहर सिंह सामटा अपने सेब मंडी में ले जाने के लिए गुम्मा से इन्दर सिंह की पिकअप संख्या एचपी 62 – 3214 को लेकर अपने गाँव की तरफ जा रहा था ! इस दौरान यह पिकअप राणाक्यार के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब पच्चास फ़ीट नीचे जा कर शाल्वी नदी के किनारे एक चट्टान के सहारे रुक गई ! इस दौरान मोहर सिंह की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई व चालक इन्दर सिंह घायल हो गया ! दुर्घटना की सूचना मिलते ही नेरवा थाने से पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पंहुची एवं घायल को नेरवा अस्पताल लाया गया जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है ! प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये एवं घायल को पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है ! एसएचओ नेरवा प्रदीप ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है !

फोटो
CNB News4 Himachal Online News Portal