राणा क्यार का मंजर पूछते है बच्चे पापा हमारा घर कब बनेगा

 

जिला धीश अमित कश्यप ने हरसम्भव सहायत का दिया भरोसा

राणा क्यार का मंजर पूछते है बच्चे पाप हमारा घर कब बनेगा

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

26 अगस्त 2019

     नेरवा:- नेरवा के राणा क्यार में बीते 18 अगस्त की सुबह 8 बजे ढलटा नाला तभाही का वो मंजर लेकर आया जिसने वहाँ 80

वर्षो से रह रहे लोगों के होश पाखता कर दिए।राणा क्यार में बसे सभी लोग इस मंज़र को देखकर सदके में है।राजू राणा इस त्रासदी में पूरी तरह से बेघर हो गए, साथ ही उन पर 3 बेटियों की जिम्मेदारी भी है।माता पिता का साया उनके सर नही है ऐसी स्थिति में जाए तो जाए कहां।हालांकि प्रशासन की ओर से दस हजार रुपये की फोरी राहत मिली है ,कुछ रसद,कम्बल भी मिला है।लेकिन माता पिता ने पेट काट 2कर गुरबत में रहकर अपने पुत्र के लिए सपनो का जो आशियाना बनाया था वो जलमग्न हो गया।काबिले गौर है कि एम एल ए चौपाल, पूर्व विधायक, डी सी शिमला, ए डी सी शिमला ,एसडीएम चौपाल ने भी आस्वस्त करवाया है कि प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है।लेकिन उन बच्चों का क्या जो अपने दादा दादी की यादों को लेकर इस घर को देख2कर अश्रुपूरित आखो से सभी को रोने पर मजबूर कर देते हैं और पूछते है कि पापा हमारा घर कब बनेगा,हम स्कूल कब जाएगे, हम क्या खाएगे,क्या अब हम सब लोगो के रहमोकरम पर रहकर ही अपना गुजारा करेंगे।।

फोटो राणा कियार में  जिला धीश ने मिलते प्रभावित

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …