चमन नायक (त्यूनी)
कमल शर्मा (हिमाचल)
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
हैलीकॉप्टर वायर से टकराया ■उत्तरकाशी में दूसरा हादसा
पायलट और इंजियर घायल
23 अगस्त 2019
त्यूनी/हिमाचल;–उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आपदा राहत कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था।
दो राउंड में सफलतापूर्वक राहत सामग्री पहुंचाने के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे जब यह हेलीकॉप्टर तीसरे राउंड में राहत सामग्री लेकर उड़ा। तो नगवाड़ा टिकोची के पास ट्रॉली के तार सामने आने पर पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। हादसे में पायलट एवं इंजीनियर सुरक्षित हैं। इंजीनियर को हल्की चोटें आई हैं। इमरजेंसी लैंडिंग के तत्काल बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई। गौर तलब है इस से पूर्व यहाँ एक हेलीकॉप्टर पहले ही क्रश हो चुका है अब ये दूसरा तार से टकराने के बाद बाल बाल बचा है, लेकिन पायलट और इंजीनियर चोटिल हो गए है
दो दिन पहले हेरीटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद से यहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य बंद कर दिए गए थे। आज एक बार फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री प्रभावित गांव तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया। इसके लिए आर्यन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर को काम पर लगाया गया।
हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था।
टकरा गया: