कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
16अगस्त 2019
थरोच/ चौपाल:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत यहां से 50 किलोमीटर दूर आंगनवाड़ी केन्द्र शिरगुली मे किशोरी मेले का आयोजन किया गया । जिस मे 12 किशोरी ,और महिलाओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर किशोरियो ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर अपने अपने विचार रखे। अतं मे आँगनवाड़ी कार्यकार्ता रंजना डोगरा ने सभी उपस्थित महिलाओं व किशोरियों का धन्यवाद किया इस मौके स्कूल से आमंत्रित की गई किशोरियों ने भी अपने विचार रखे और सभी को जागरूक किया इस मौके सभी प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
फोटो: किशोरी मेले के अवसर पर