कमल शर्मा सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
पेड़ लगाना काफी नही उसको बचाना जरूरी: परमजीत सिंह
9 अगस्त 19 चौपाल के रुसलाह स्कूल परिसर में
रोपे देवदार के पौधे किया जागरूक
चौपाल:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुस्लाह ने स्कूल परिसर में देवदार के पौधों का वृक्षारोपण किया यह कार्य स्कूल प्रिंसिपल परमीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया इस मौके स्कूल के छात्रो सहित पूरे स्कूल स्टाफ ने पौधा रोपन किया। देवदार के पेड़ लगाए
इस मौके स्कूल के प्रिंसिपल परमजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा पर्यावरण,है वृक्षारोपण को बढ़ाने का अर्थ है अपने जीवन व भविष्य की पीढ़ियों के लिए यंहा जीवित रहने योग्य वातावरण तैयार करना है ,अन्यथा उपभोक्तावादी आकांक्षावादी मनुष्य ने प्रकृति से जो छेड़छाड़ की है बहुत घातक है इसलिए सरकार,शिक्षा विभाग हर विद्यालय में वृक्षारोपण के माध्यम से समाज मे जागरूकता का लक्ष्य बनाए हुए है ।इसलिए पेड़ लगाना काफी नही है अपितु उस पेड़ को बचाना व बड़ा करना चुनौती है ।शारीरिक शिक्षक एवम स्वयम सेवी दिनेश गजटा ने बताया कि हम वर्ष में भले ही 2 पेड़ लगाए लेकिन उसकी सुरक्षा की व्यवस्था करे ।रुस्लाह तथा परगना शाक में जंहा वृक्षो की कमी है ,यंहा पर देवदार व इमारती लकड़ी की बहुत कमी है इसकी पूर्ति के लिए यंहा के लोगो, तथा विद्यार्थियों को आगे आना होगा
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता तपेन्द्र झगटा ने भी विचार व्यक्त किए । इस मौके परमेश चौहान,नीतीश कुमार,जय दत्त, सुनील रनैएक, सिमा शर्मा ,नितिका, रमेश चंद, सुरेश कुमार ने भी विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण में भाग लिया ।