चौपाल में पुलिस ने भांग उखाड़ी नशे के खिलाफ किया जागरूक

●कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
22जुलाई 2019
●चौपाल में पुलिस विभाग ने उखाड़ी भांग नशे के खिलाफ किया जागरूक
चौपाल: चौपाल मुख्यालय पर चौपाल नगर पंचायत में पुलिस विभाग ने चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा के मार्ग दर्शन पर
सोमवार को भाग उखाड़ कर चौपाल में प्राकृतिक रूप से उगी भांग के पौधों को नष्ट किया,
इस कार्य को अंजाम देने के लिए ——●चौपाल डिग्री कालेज के छात्रों ने पुलिस के साथ यहाँ भांग उखाड़ने में पूरा सहयोग किया,
●इस अभियान में चौपाल के एसएच्ओ हुक्म सिंह ठाकुर, हेडकोंस्टेबल नरेश शर्मा, राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार शर्मा, इंदु, संजीव आदि ने अभियान को आगे बढ़ाया,
●डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर देवेंद्र झागटा और कॉलेज के छात्रों ने पुलिस के साथ मिल कर भाग उखाड़ी और नशे के खिलाफ मुहिम तेज की लोगो को जागरूक किया
चौपाल पुलिस ने नशे के खिलाफ इस मौके जागरूक करते हुए संदेश दिया नशा धीमा जहर है इस से बचना चाहिए , नशा करने से इस का बुरा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है, इस मौके आस पास उगी भांग को नष्ट करने के लिए भी प्रेरित किया

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …