(डीडी जंसटा)
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
■नेरवा में बेजुबान पशु को वाहन के नीचे रौंदा
■चारो टाँगे तोड़ी
■सरकार के गोसदन पर सवालिया निशान
■ खड़े ट्रक के नीचे ले रहे है शरण
26जून2019

नेरवा(सीएनबी4) आज आवारा गौ वंश एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है।ऐसा ही एक वाक्य नेरवा बस स्टैंड में पेश आया ,जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की चपेट में आए इस आवारा पशु के चारो पैरों को कुचला गया ।आलम ये है कि किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर चोटिल पशु को फर्स्ट एड दी ।यू तो सरकार के द्वारा 200 करोड़ की कान्हा गौ वंश और आवारा पशु के लिए छुट्टा आवारा पशु सरंक्षण योजना 165 करोड़ की लागत से चलाई जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत इन योजनाओं के होश पखता करती हैं। कुछ राजनेता योजनाओं को ले कर अपनी सियासत चमका रहे हैं।

स्थिति ये की फसल बचाने के लिए किसानों की राते खेतों में बीत रही हैंऔर बेजुबान वाहनों के नीचे पीस रहे है इन बेजुबान पशुओं को लोगो ने हर सड़कों पर छोड़ दिया और बेजुबान मुसीबत झेल रहे है????????
CNB News4 Himachal Online News Portal