(चमन नायक त्यूनी)
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल 17 जून19
■त्यूनी में गहरी खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी की मौत
– June 17, 2019
■ उत्तराखंड में बहुत बड़ा हादसा शोक की लहर 
त्यूनी:( सीएनबी4)हिमाचल के सीमांत क्षेत्र:उत्तराखंड के त्यूनी में सोमवार को एक कार गहरी खाई में गिरने से बड़़ा हादसा हो गया हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी के शव खाई से निकाले जा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक कार में CISF इंस्पेक्टर व उनका परिवार सवार था। कार बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर आ रही थी इसी दौरान अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई 
हादसे में CISF इंस्पेक्टर पवन नेगी, उनकी पत्नी रश्मि, बेटी ईशीका, बेटी आरव, महिला रिश्तेवार मूर्ति देवी और सुमन देवी मौत की हो गई है।स्थानीय लोगों की सूचना पर त्यूनी पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया। इस हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुुई है
- फ़ाइल फोटो:





CNB News4 Himachal Online News Portal