चौपाल निर्वाचन क्षेत्र में 66.94फीसदी मतदान
99 साल के बजुर्ग ने किया मतदान
Cnbnews4himachal टीम:
चौपाल/नेरवा/देवत/सराह/गुम्मा/नेवल टिककरी:
चौपाल(कमल शर्मा) :लोकसभा की शिमला सीट के लिए चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ है,
(चौपाल में लोकसभा के लिए पहली बार वोट डालते वखत)
कुल 76203 मतदाताओं में से 51007 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 27773 पुरुष तथा 23234 महिलाओं ने मत डाले, सुबह 9 बजे तक मतदान की प्रतिशतता 06.04 थी, उसके बाद 11 बजे 32.20, 1 बजे 44.66, 3 बजे तक 57.21 प्रतिशत तथा 5 बजे तक 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ, चौपाल विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक मतदान तारापुर पोलिंग बूथ पर हुआ जंहा 94 प्रतिशत मतदान हुआ तथा सबसे कम मतदान बोहर बूथ पर हुआ जंहा 45.74 प्रतिशत मतदान हुआ, सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी चौपाल अजित भारद्वाज ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ
,
(चौपाल में वैसाखीओ के सहारे मतदान के लिए पहुचे)—
इस मतदान में ग्राम पंचायत पौडिया के कोटि क्यारनू बूथ पर 95 वर्षीय तोती देवी तथा चौपाल बूथ पर 99 वर्षीय हेतराम शर्मा ने
(हेत राम शर्मा)
89 वर्षीय रतन चंद ने भी मतदान किया,
(रतन चंद)
उधर चौपाल नगर पंचायत पोलिंग बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ(नगर अध्यक्ष ठाकुर चंद्र मोहन आदि)
■नेरवा/DDjansta
चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के दो बार के पूर्व विधायक डॉ सुभाष चंद मंगलेट अपनी पत्नी मीना मंगलेट संग वोट डालने पहुंचे।
नेरवा में आजादी के दौर के मतदाताओं जिसमे 91वर्षीय मंगत राम झगटा के ने वोट डाला
(मंगत राम झगटा)
मौके दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
■नेवल टिककरी/जोगीराम चौहान
नेवल:विधानसभा क्षेत्र चौपाल का दूरदराज धनत ग्राम सभा कार्य क्षेत्र उत्तराखण्ड की
सीमा से जुड़ा पॉलीग बूथ60/138 है।इस बूथ पर लोगो ने पहुच कर मत दान किया लोगों में मतदान को ले काफी उत्सुकता देखी गई महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ■
■सराह/संजीव शर्मा
सराह: चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सराह लिंगजार और शिलाहन में 65%मतदान हुआ युवाओ ने मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया
2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान के%में इजाफा हुआ है,युवाओं ने बताया उन्हीने गुप्तदान देश हित मे किया है■
■देवत/नितिन तालटा
देवत:चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के अंर्तगत देवत में 48%फीसदी मतदान हुआ, जिस में मतदान के मौके 731 मतदाताओं में 532 मतदाताओं ने आने मतदान का इस्तेमाल किया, जिस में 253 महिलाओं और279 पुरुषों ने वोट डाले चुनाव शांतिपूर्ण रहा■
■गुम्मा/दक्ष जोशी
गुमा: गम्मा में मतदान शांतिपूर्ण रहा और बौहर पंचायत के लोगो ने मत न डालने का फ़ैसला विधायक के साथ
की मध्यस्तता से जो सुलझ चुका था लोगो ने मतदान किया मतदान शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ,।