Breaking News

चौपाल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बस में सवार ब्यक्ति से पकड़ी चरस

चौपाल :-चौपाल में पुलिस ने एक ब्यकि को चरस के साथ बस में एक चेकिंग के दौरान पकड़ा है ब्यकि हरिद्वार शिमला बस में बैठा था सफर कर रहा था जिसे पुलिस ने चौपाल के समीप धबास में पकड़ लिया ब्यक्ति से394 पॉइंट90 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है आरोपी की पहचान शशि राज कालसी जिला देहरादून के रूप में हुई है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अपनी  जांच को और तेज किया है पता लगाया जा रहा वो कब से इस धंधे को कर रहा है कहा से लाता है कहा देता है पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच करने में जुट गई है। ऐसा लग रहा है छानबीन से कई जानकारियां पुलिस को मिल जाएगी थाना प्रभारी चौपाल अंबीलाल ने कहा कि नशे खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है । उधर इस मामले में पुलिस को मिली सफलता से नशेड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा का कहना है नशे से निपटने के लिए अभियान जारी है नशे के मामले में किसी को भी बक्शा नही जाएगा उन्होंने पकड़ी गई चरस के मामले की पुष्टि की है।

Check Also

मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग – अनिरुद्ध सिंह

ऐतिहासिक जन्दायिक छिब्बर बिशु मेला के समापन समारोह में पंचायती राज मंत्री ने की शिरकत …