चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर
कमल शर्मा/27-11-2024
शिमला/चौपाल:डीपीई के पद पर ननहार स्कूल में कार्यरत सुरेश ठाकुर को स्पोट्स की फील्ड हिमाचल प्रदेश अंडर19 एथलेटिक्स टीम के लिए लिए उत्तरप्रदेश लखनऊ में होने जा रही प्रतियोगिता के लिए टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है जिला शिमला तहसील चौपाल के रहने वाले सुरेश ठाकुर को ये अवसर मिला है ये प्रतियोगिता 26 नवम्बर से30 नवम्बर तक होने जा रही है। बाहरी राज्य में हिमाचल प्रदेश की तरफ से सुरेश ठाकुर के लिए एक अच्छा अवसर है चौपाल क्षेत्र के ननहार स्कूल के प्रिंसिपल स्टाफ और अभिभावकों ने उनको शुभकामनाएं दी है चौपाल क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा संकेत है जो पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी आगे बढ़ेंगे।
CNB News4 Himachal Online News Portal
