.नेरवा के पास स्कॉर्पियो गिरी दुर्घटना में 2 की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट 17-10-2024
शिमला/चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंर्तगत बीती रात नेरूवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा टिक्करी मार्ग पर पीपलाह नामक स्थान पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर HP 08C-0346 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिस में सवार चार लोग में से दो की इस दुर्घटना में मौत हो गई है मृतक की पहचान प्रताप हंसटा पुत्र रत्ती राम आयु 38 वर्ष गांव बासरा डाकघर (नेवल)टिक्करी तहसील नेरवा के रूप में की गई है एक अन्य जिन की इस हादसे में मौत हुई है वे बिहार वासी है। दो अन्य घायलों में शामिल है वे भी बिहार वासी है जिन का उपचार सिविल अस्पताल नेरवा में चल रहा था गहरी चोटे आने की वजह से दोनों को नेरवा से आई जीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है घटना के कारणो की पुलिस जांच कर रही है
Check Also
पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक की मौत
पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक कि मौत CNBNEWS4HIMACHAL ब्यूरो रिपोर्ट …