उपमुख्यमंत्री की धर्मपत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का अकस्मात निधन शोक की लहर
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला:-उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्म पत्नी का दुखद निधन हो गया है इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई।उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी फेस बुक वाल पर यह दुखद समाचार शेयर किया था उन्होंने लिखा है हमारी प्रिय सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़ कर चली गई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं पहुच कर दुख प्रकट किया
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की अंतिम यात्रा पर….मुख्यमंत्री शामिल हुए, शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की
इस दुख की घड़ी के मौके पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट अन्य 
विधायक मंत्री गण ,अधिकारी , रिश्ते दार परिवार को चाहने वाले सभी जन एवं हजारों लोग इस दुखद घड़ी में उपमुख्यमंत्री के गृह गोंदपुर(हरोली)पहुचे प्रोफेसर सिम्मी के अकस्मात निधन पर शोक प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की


CNB News4 Himachal Online News Portal

