.चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा जय सिया राम नेरवा में भी भंडारे का आयोजन
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश एवम् सभी भारत वासियों को आने वाले 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना के पावन सुअवसर की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दी है चौपाल के नेरवा स्थित श्री शिवलौती महादेव मंदिर नेरवा में इस मौके सभी भगतजनो समस्त श्रद्धालु भक्त जनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है इसी प्रकार” पिंजौर, अम्बोटा, कोटी, नेरवा में दोपहर की पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।———————————————————–
चौपाल विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश एवम् सभी भारत वासियों को आने वाले 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना के पावन सुअवसर की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं |
जय सिया राम 🙏
डॉ सुभाष मंगलेट पूर्व विधायक चौपाल पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग बोर्ड
CNB News4 Himachal Online News Portal

