सड़क हादसा रोनाहट के पास कार गिरी तीन की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट/शिमला

सहायक प्रोफेसर समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत..
सिरमौर के रोनहाट क्षेत्र के जासवी कैंची मोड पर सड़क दुर्घटना, गहरी खाई में गिरी गाड़ी, तीन लोगों की मौके पर ही मौत…. मृतकों में एक सहायक प्रोफेसर एवं रोनहाट कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल रमेश भारद्वाज,इसी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा साक्षी भारद्वाज, लानी गांव के जयराम शर्मा शामिल हैं…यह वाहन रोनहाट से लानी बोराड़ जा रहा था….शाम के वक्त जमा दो विद्यालय कोटी bounch स्थित गुम्मट से कुछ दूरी पर कैंची मोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया…. इस हादसे में लादी क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली सहायक प्रोफेसर नहीं रहे…. उनकी ही छात्रा की भी इस हादसे में दुखद मृत्यु हो गई.. इसके अलावा क्षेत्र के ही एक गांव लानी से एक युवक जयराम शर्मा की मौत हो गई…इस घटना के बाद से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गईं है पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …