पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से कियूँ नही मिल सकते:शशि दत्त

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से कियूँ नही मिल सकते:शशि दत्त
ब्यूरो सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला/चौपाल:-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त शर्मा ने कहा है कि हिमाचल सरकार चम्बा

 

की घटना को लेकर असंवेदनशील है । भाजपा प्रवक्ता ने कहा  कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से कियूँ नही मिल सकते है। पूर्व  मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष  इसी प्रदेश के निवासी है और उनकी संवेदनाएं प्रदेश के हर नागरिक से जुड़ी है। उनके साथ अनेक विधायक भी थे। उनको
रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि सरकार इस घटना की तुरन्त एनआईए की जांच के आदेश दे जिससे कि इस घटना से जुड़े अपराधियों की जांच हो पाए । दुखद ये है न ही पीड़ित परिवार से मिलने नही देना  सरकार की मंशा को दर्शता है कि यह सरकार असंवेदनशील सरकार है

Check Also

Himachal Pradesh State Committee extends its deepest condolences on the passing of Comrade Sitaram Yechury,

Shimla:- September 13, 2024 The Communist Party of India (Marxist) Himachal Pradesh State Committee extends …