1.Breaking news:-चियुना जंगल मे अवैध कटान की वनविभाग ने की एफआईआर
2.सब्सिडी के पुनःबहाली पर किसान कांग्रेस ने जताया सरकार का आभार
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
23-6-2023
शिमला/चौपाल: प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलबीर रचाईक ने पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा बंद की गई सेब की दवाइयों की सब्सिडी की बहाली पर प्रदेश
सरकार का आभार जताया है। पिछली सरकार के चलते हुए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया गया था जिसमें मुख्य तौर पर सप्रे की दवाइयों की सब्सिडी भी बंद कर लाखों किसानों और बागवानों के हकों को छीन लिया था। जिसे प्रदेश सरकार ने बहाल किया है। सब्सिडी बहाली के लिए प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष बलवीर रचाईक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी , शिक्षा मंत्री, रोहित ठाकुर एवं समूचे मंत्रिमंडल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और किसान कांग्रेस अध्यक्ष सोहन वर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री रजनीश किमटा का आभार जताया है।।।।।/———
■चियुना जंगल मे अवैध कटान की वनविभाग ने की एफआईआर
ब्यूरो रिपोर्ट
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:-चौपाल वन मंडल के अंतर्गत चियुना जंगल मे अवैध कटान का मामला पेश आया है इस संदर्भ में वनविभाग ने मामले को ले कर पुलिस में एफआईआर करवा दी है। पुलिस जांच में जुट गई है वनविभाग भी क़ानून के प्रावधान के अनुसार जांच शुरू कर दी है। मामला काफी तूल पकड़ चुका है । जांच जारी है ।
CNB News4 Himachal Online News Portal



