Breaking News

शिक्षा मंत्री ने रखी कवालटा खड्ड में पुल की आधारशिला

शिक्षा मंत्री ने रखी कवालटा खड्ड में पुल की आधारशिला

1 करोड़ 44 लाख रुपए से पूर्ण होगा निर्माण कार्य

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

शिमला(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल):शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत गिलटाडी-कवालटा संपर्क मार्ग पर निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य लगभग 1 करोड़ 44 लाख रुपए से पूर्ण किया जायेगा, जिससे कवालटा गांव के लगभग 50 घरों की 300 से अधिक आबादी लाभान्वित होगी।उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण कार्य के लिए 61 लाख रुपए का प्रावधान किया जा चुका है तथा अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण कर बाकी बजट का भी प्रावधान किया जायेगा।उन्होंने कहा कि इस संपर्क मार्ग में बरसात के दिनों मे कवालटा खड्ड में जल स्तर अधिक हो जाने से सड़क बह जाती थी जिससे गांव के लोगों का संपर्क टूट जाता था।उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य से साल के 12 महीने सड़क खुली रहेंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि यहाँ के लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, ग्राम पंचायत प्रधान गिलटाडी नैना तनेजा, उप प्रधान हरिंदर सिंह, उपमंडल अधिकारी जुब्बल राजीव संख्यान, बीडीसी सदस्य विद्या देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य शारदा ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य इंद्रदेव ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव …