भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक सत्ती की गाड़ी पलटी सुरक्षित है।

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:ब्यूरो

भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक सत्ती की गाड़ी पलटी सुरक्षित है।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व ऊना से भाजपा विधायक सतपाल सत्ती की गाडी सड़क पर पलटी, ऊना से हमीरपुर जाते वक़्त पेश आया हादसा।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व ऊना से भाजपा विधायक सतपाल सत्ती की गाडी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी गई। ऊना से हमीरपुर जाते वक़्त ये हादसा पेश आया। हादसे के वक़्त सत्ती गाड़ी में ही थे। वह सुरक्षित  हैं। बंगाणा के लठियाणी के पास हादसा पेश आया। प्रदेश वासियों और उनके चाहने वालो ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।काबिले गौर है की सतपाल सत्ती का चौपाल क्षेत्र से भी अच्छा सम्बन्ध और लगाव रहा है सत्ता और सत्ता से बाहर रह कर हमेशा चौपाल आते रहे है उनके ही प्रयास से चौपाल66 केवी लास्टाधर टावर लाईन की स्वीकृति तब धूमल सरकार में 2012 में मिली थी सत्ती के पास तब विद्युत बोर्ड की पॉवर थी। क्षेत्र के लोगों ने सत्ती के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है

/——————–

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल