चौपाल देवत मार्ग पर पिकअप गिरा एक घायल
सीएनबीन्यूज़4:ब्यूरो रिपोर्ट
चौपाल(14अप्रैल):-चौपाल देवत मार्ग पर खारू (शंठा) नामक जगह पर एक पिकअप गाड़ी नंबर एचपी/08ए 3122 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी में सवार व्यक्ति का नाम विक्की (विकास) पुत्र मुकेश गांव खारू डाकघर देवत तहसील चौपाल जिला शिमला जिन को चोटे आई है।——