चौपाल सिविल अस्पताल में वर्षों से अधूरी है अल्ट्रासाउंड की मांग
कमल शर्मा(12अप्रैल):
चौपाल: चौपाल सिविल अस्पताल में अभी तक अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग पूरी नही हुई है चौपाल विधानसभा क्षेत्र की करीब एक लाख आवादी के लिए इस मशीनी युग मे अभी तक अल्ट्रासाउंड प्लांट स्वास्थ्य विभाग और चुनें हुए प्रतिनिधि किसी भी सरकार से नही करवा पाए है जिस कारण चौपाल के मरीजों को इस सुविधा को लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र से बाहर साथ लगते क्षेत्र ठियोग ,रोहडू पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विकास नगर ,हरपट पुर,और या राजधानी शिमला जाना पड़ता है। इस के अतिरिक्त चौपाल में है पिछले लंबे अन्तराल से चौपाल सिविल अस्पताल में आंख की समस्या को ले कर एक टेक्नीशियन नही आ पाया है ये पद पिछले 6 सालो से रिक्त चल रहा है लोगों को आई टेस्टिंग के लिए शिमला 100 किमी दूर जाना पड़ता है खास तौर से 65 वर्ष प्लस लोगों को आँख की आम समस्या रहती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग चौपाल की इस समस्या को ले कर मौन बैठा हुआ है।
<span;>इस के अतिरिक्त अल्ट्रासाउंड की मांग लंबे अंतराल से पूरी नहीं हो पाई है लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भारी चिंता है सरकार से समस्या को लेकर मांग की है कि चौपाल की सुध ले
क्या कहते है विधायक से इस बारे में विधायक से सम्पर्क करना चाहा उनका कहना है मांग उनके ध्यान में पहले भी लाई गई थी मामला स्वास्थ्य विभाग के पास रुका पड़ा है विभाग इस मामले में क्यों पहल नही कर रहा पूरा मामला फिर से जन हित मे वर्तमान सरकार को पेश किया जाएगा प्रतिद्वंद्वी विकास के कार्य मे रोड़ा न अटकाए।