कमल शर्मा
चौपाल के लिए चार महीने से नही चल रही शिमला वाया मटल भाबर बस
चौपाल:(11मार्च):पिछले करीब चार माह से शिमला-भाबर बस अपने रुट पर नहीं चल रही है। इस बस के चलने से ग्राम पंचायत माटल, बम्टा, मडावग, व मकडोग की चार पंचायतों की जनता परेशान है। माटल पंचायत से ठियोग-शिमला जाने वाली एकमात्र यही बस रहती है। ग्रामीण जनता को बस के न चलने से ठियोग-शिमला जाने के लिए भारी भरकम राशी चुकाने पर बुकिंग की गाडी लेकर जाना होता है। शिमला भाबर करीब 120 कि०मी० के रुट मे अन्तिम 4-5 कि०मी० का ऐसा रुट है जो बारिश व बर्फबारी के कारण कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो जाता है। जिसकी बजह से शिमला से ही इस रुट को बन्द किया जाता है। हालांकि इस बार यह सड़क लगातार सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली थी, बावजूद इसके भी एचआरटीसी का रुट अभी तक बन्द पडा है। विभाग से भी इस बारे बात की गई परन्तु कोई लाभ नही हुआ । तीन पंचायतों के स्थानीय लोगों ने एक बार पुनः विभाग व प्रशासन से आग्रह किया है कि इस रुट पर फिर से जन हित मे बस को चालू किया जाए। स्थानीय जनता मे नरेन्दर पान्टा, कृष्ण गोपाल ठाकुर, सुरेन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, रजनीश शर्मा, राजेन्दर चौहान, बलदेव सधामटा, हेत राम चौहान, लायकराम शर्मा, तारा दत शर्मा, सोहन लाल चौहान व अन्य सैंकड़ों ग्रामीण ने इस बस के लगातार बन्द रहने से रोष व्यक्त किया है तथा इस बस को चलाने की सरकार व विभाग से गुहार लगाई है।