कमलशर्मा
चौपाल की कला अध्यापिका चंपा का बड़ा योगदान विश्वविद्यालय में करवाया नाटी प्रशिक्षण 12 वर्ष के बाद विश्विद्यालय प्रथम स्थान से विभूषित
शिमला/चौपाल:- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में चौपाल ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक पाठशाला फ़लोना की कला अध्यापिका (टीजीटी) चंपा देवी को प्रशिक्षण देने का मौका मिला चंपा देवी ने विश्वविद्यालय परिसर में नॉटी प्रशिक्षण करवाया जिसके फलस्वरूप 12 वर्ष के बाद विश्वविद्यालय प्रथम स्थान से विभूषित हुआ वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो.मदन मोहन पाठक ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए चंपा देवी को बधाई दी और शुभकामनाएं दी उनके उज्वल भविष्य की कामना की।काबिले गौर है जम्मू कश्मीर राज्य के कटरा में दो दिवसीय केंद्रीय विश्वविद्यालय के वेद ब्यास परिसर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। प्रोफेसर मदन मोहन पाठक ने कहा विजय रैली के साथ परिसर के छात्रो ने विजय वैजयंती टॉफ़ी के साथ जय उद्घोष के माध्यम से अपनी जीत का जश्न मनाया उत्तर क्षेत्रीय युव महोत्सव में 35 छात्रों ने भाग लिया
इनामात प्राप्त किए 14 स्वर्ण पदक 7 रजत, व 3 कांस्य पदक प्राप्त हुए। प्रोफेसर ने सभी को जीत की बधाई दी इस मौके क्रीड़ा विभाग सहायक निर्देशक डॉ संजय कुमार सहित सभी प्राध्यापक व प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे।—–
——-/——–