
(कमल शर्मा:चौपाल)
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल(ब्यूरो):अच्छा काम अच्छा शासन अच्छा प्रशासन गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चौपाल उपमंडल के केदी सीनियर सैकेंडरी में एसडीएम चेत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया एसडीएम ने इस मौके जनता की शिकायते सुनी और अधिक तर समस्याओं का समाधान मौका पर किया कुछ को सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए भेजा गया निर्धारित समय के भीतर सम्बंधित विभागों से प्रशासन ने कंप्लायंस भी मांगी गुड गवर्नेंस सप्ताह के अंतर्गत केदी में बिजमल,पोलिया, गढ़ा और केदी पंचायत के वासियों की एसडीएम चेत सिंह ने शिकायतें सुनी जिससे जल शक्ति विभाग से सम्बंधित 4 शिकायते पीडब्ल्यूडी की 3 शिकायते विद्युत विभाग के7 मामले राजस्व विभाग की 2 शिकायते इस मौके जनता द्वारा सामने लाई गई तुरन्त कार्यवाही करते हुए मामले विभागों को कार्यवाही के लिए मौके पर सौपे गए 6इंतकाल तस्दीक किए गएऔर 25 प्रमाण पत्र जारी किए गए 24 दिसम्बर को इसी तरह का कार्यक्रम पुलबाहल क्षेत्र के सारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैम्प रखा गया है लोगो की शिकायते सुनी जाएगी

CNB News4 Himachal Online News Portal