चौपाल के पूर्व विधायक ने कहा 3 चुनाव और लडूगा जीत को ले कर आश्वस्त

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ मंगलेट

(कमल शर्मा)

डिप्टी सीएम बनाना होगा उसी को समर्थन दूँगा:डॉ सुभाष मंगलेट

चौपाल(2दिसम्बर)चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट कांग्रेस टिकट न मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से काफी नाराज है मंगलेट यह मानकर चल रहे हैं उनका कांग्रेस बीजेपी से कोई बैर नहीं है, मंगलेट चौपाल से चुनाव लड़ चुके है परिणाम आने में अभी 8 दिसंबर तक का समय बचा है लेकिन डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र से 2027 तक का अगला प्लान तैयार कर लिया है उन्होंने एक अनोपचारिक बात चीत के दौरान कहा वे इस बार का चुनाव चौपाल की जनता के आशीर्वाद से जीत रहे है। उनको हार जीत की कोई चिंता नही है कहा अगले 3 चुनाव और लडूंगा 2027 की तैयारियां अभी से शुरू है उन्होंने कहा 15 साल अभी चौपाल से पूरी राजनीति करुगा उसके बाद आश्रम में बैठना है कहा साफ और सरल बात है राजनीति छोड़ने की उम्र नही है चौपाल की जनता के लिए हमेशा खड़ा रहुगा उन्होंने 2022 के 8 दिसम्बर को आने वाले परिणाम के बारे मे बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव बड़ी मेहनत के साथ कार्यकर्ताओ और जनता ने मेरे साथ मिल कर लड़ा है कहा समझता हूं परिणाम अच्छा ही आएगा। चुटकी ले कर कहा हिमाचल में 33 और 34 आ रही है 3 या चार अन्य आ रहे है जिस पार्टी ने डिप्टी सीएम बनाना होगा उसी को समर्थन दूँगा । डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा भाजपा को एक हाथ से जयश्रीराम कांग्रेस को दूसरे हाथ से नमस्ते जनता जिधर कहेगी उधर चलेंगे मंगलेट अपनी जीत को ले कर आश्वत है

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …