मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम 7 को आएंगे नेरवा करेगे चुनावी रैली को सम्बोधित ●कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश किमटा रहेंगे बलसन में करेंगे घुंडबलसन में जनसंपर्क ●डॉ मंगलेट पुलबाहल बसाधार बलसन और आसपास में करेगे प्रचार, शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी

चौपाल:चुनावी हलचल

मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम 7 को आएंगे नेरवा करेगे चुनावी रैली को सम्बोधित

कांग्रेस उम्मीद वार रजनीश किमटा रहेंगे बलसन में करेंगे घुंड बलसन में जनसंपर्क
●डॉ मंगलेट पुलबाहल बसाधार और आसपास में करेगे प्रचार शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी
कमल शर्मा: चौपाल
6-11-2022
चौपाल:-चौपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम 7 को पहुचेंगे और कंवर कम्लेक्स में
भाजपा उम्मीदवार विधायक बलवीर वर्मा के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित करेगे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से शवाला नेरवा हेलीपैड पर पहुचेंगे मोटर मार्ग से करीब 4 किमी नेरवा कंवर कम्प्लेक्स पहुच कर जनसभा को सम्बोधित करेगे सूत्रों के मुताबिक
7 नवम्बर को दिन में एक बजे से 2 बजे के बीच जनसभा को एड्रेस करेगे विधायक बलवीर वर्मा नेरवा में शवाला हेलीपैड पर कार्यकर्ताओ के साथ नेरवा पहुचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत करेगे वही से उनके साथ शवाला से नेरवा आएगें। उधर भाजपा कार्यकर्ता नेरवा में मुख्यमंत्री की रैली के लिए अच्छी भीड़ जुटाने के लिए पिछले 3 दिन से खूब मेहनत कर रहे है।
—————————-
कांग्रेस करेगी 7 को बलसन की तरफ रुख किमटा घुंड बलसन में करेगे प्रचार
चौपाल:-कांग्रेस के उम्मीदवार रजनीश किमटा 7 नवम्बर को
विधायक बलबीर वर्मा के गृह क्षेत्र देवठी घुंड बलसन में दौरा करेंगे कॉर्नर मीटिंग कर जनता को सम्बोधित करेगे। रजनीश किमटा अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखे है कुपवी से सतोहता बमटा और शाक सराह पुलबाहल का दौरा करने के उपरांत घुंड में जनता से रूबरूह हो कर चुनाव से सम्बंधित बात करेगे काबिले गौर है विधायक और पूर्व विधायक दोनों पर किमटा ने राजनीतिक हमले तेज कर दिए है देखना है अब वो घुंड बलसन में क्या संदेश देते है
——————————
चौपाल से आजाद उम्मीद वार 7 को करेगे पुलबाहल बासाधार  और आसपास का दौरा
चौपाल:-कांग्रेस पार्टी से रूष्ट हो कर आज़ाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे डॉ सुभाष मंगलेट परगना चेहता कुपवी देईया चंदलोग का दौरा करने के बाद 7 को पुलबाहल बसाधार  बलसन, आदि कई स्थानों का दौरा कर सकते है सूत्रों अनुसार पुलबाल और बलसन खद्दर हामल पुंडर चौपाल का दौरा प्रस्तावित है। काबिले गौर है डॉ सुभाष मंगलेट अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ये भी संदेश दे रहे है चौपाल के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे है टिकट नही मिला तो जनता के कहने पर चौपाल से चुनाव लड़ रहे है कहा शुक्ला से बैर है कांग्रेस से कोई बैर नही। सूत्रों के अनुसार मंगलेट  समर्थक शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है
————————————–
चौपाल की सियासत:-6 उम्मीदवार मैदान में विधानसभा चुनाव 2022 

Check Also

Himachal Pradesh State Committee extends its deepest condolences on the passing of Comrade Sitaram Yechury,

Shimla:- September 13, 2024 The Communist Party of India (Marxist) Himachal Pradesh State Committee extends …