कमल शर्मा:चौपाल
7अक्टूबर 2022
चौपाल:-नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ राज्य महासचिव भरत शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक नेरवा और चौपाल ब्लॉक की बैठके हुई नेरवा की की गई बैठक में कर्मचारियों को पेंशन मिले मुद्दा छाया रहा जिसमे ब्लॉक कार्यकारिणी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया l उन्होंने बताया ये बैठके सभी ब्लॉक्स में की जाएगी । ब्लॉक कोटखाई रोहडू और चिरगांव में बैठके की गई थी नेरवा और चौपाल में बैठक की गई हैं इन बैठकों में विभिन्न विभागों के कर्मचारी भाग ले रहे हैं यह बैठके वोट फ़ॉर ओपी एस अभियान और एनपीएस हिमाचल छोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर जन जागरण अभियान के माध्यम की जा रही है l बैठक में विशेष रुप से नित्यानंद शदात मुख्य प्रवक्ता नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ राकेश मुन्नी लाल चौपाल अध्यक्ष दिनेश गजटा और महासचिव प्रीतम भी उपस्थित रहे l