
कमल शर्मा
चौपाल की कांग्रेस कार्यकर्ता रिपना दिल्ली में टिकट के लिए मिली
चौपाल(24सितंबर):- प्रदेश युवा कांग्रेस नेत्री चौपाल कांग्रेस कार्यकर्ता रिपना कलसाईक स्क्रीनिग कमेटी की चेयरमैन दीपादास मुंशी से दिल्ली में मिली रिपना कलसैक ने बताया चौपाल से कांग्रेस टिकट महिला को मिले कहा कांग्रेस में महिलाओं के लिए प्रतिशत के अनुसार जो कोटा निर्धारित किया गया था उसको आज दिन तक लागू ना किए जाने से कांग्रेश के भीतर महिलाओं को कम मात्रा में स्थान टिकट को लेकर मिला है उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय हाईकमांड से खुद के लिए टिकट मांगा है। रिपना ने बताया मुलाकात में महिला होंने के नाते पूरा आश्वस्त किया कि आधी आबादी महिलाओं की है हक के तहत टिकट देने की कोशिश रहेगी। युवा नेत्री के संघर्ष की सराहना की रिपना ने बताया भरोसा दिया कहा आप संघर्ष शील हो उधर रिपना समर्थकों का कहना है चोपाल को आप से बेहतर उम्मीदवार नहीं मिल सकता ।

CNB News4 Himachal Online News Portal