मुख्य बिंदु:-उधर स्थानीय पुलिस ने मौका पर पहुच कर स्थिति पर नियंत्रण किया लोगों को सुरक्षित करने के लिए सड़क खुलने तक पहरा दिया
कमल शर्मा
9सितंबर 2022
चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग पर बड़ी चट्टान गिरने से सड़क रही बंद हादसा टला
चौपाल: चौपाल मुख्यालय से 13 किमी दूर धबास नामक स्थान पर रोड़ की कटिंग के चलते बहुत बड़ी शिला सड़क पर पहाड़ काटने से गिर आई जिस का आकार बहुत बड़ा और शिला गोलाकार में है इस से चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग बंद पड़ गया ठेकेदार की मशीन बोल्डर को हटाने में तो लगी है लेकिन लम्बे समय तक सड़क के बंद रहने से लोगो को बहुत ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ी
बोल्डर के गिरने से धबास में पक्की सड़क पर भी गड्ढा बन गया इस बाजार में अचानक कटिंग से फिसला गोल बोल्डर से भगदड़ मच गई दुकानों टी स्टाल में अंदर बैठे लोग अफरातफरी में इधर उदर दौड़े शुक्र है चार पलटे खाने के बाद इतना बढ़ा बोल्डर रुक गया वरना सामने वाली दुकाने इस की चपेट में आ जाती खड़े रहने वाले वाहनों का भी बचाव हो गया सेफटी को दर किनार रख कर बेतरतीब सड़क कटिंग के कारण धबास के पास पास लम्बा जाम लगा रहा दोनो तरफ दर्जनों वाहन सड़क खुलने की इंतजार में खड़े रहे ज्यादा दिक्कत एम्बुलेंस और दूरदराज पहुचने वाले लोगों को रही हर दिन इस सड़क पर चलने वाले लोगो का कहना है पहाड़ की कटिंग ठेकेदार द्वारा नब्बे डिग्री पर की जा रही है जो आने वाले समय के लिए हर वाहन चालक और राहगीरों के लिए मौत की सड़क बनेगी स्लान्टिंग कटिंग न किए जाने से ठेकेदार भी काम को निपटाने के जुगाड़ में है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को चाहिए वे दफ्तर छोड़ कर बाहर निकले नजर रखे ठेकेदार के भरोसे सड़क को छोड़ कर यहाँ कई धंटे सड़क को बंद रखना तो आम बात है अब तो पूरा पहाड़ ही निचले उतर आया है । इंजीनियरिंग के हिसाब से कैसी कटिंग ली जानी चाहिए मौके की तस्वीरे ये पूरी कहानी खुद बयान कर रही है
उधर स्थानीय पुलिस ने मौका पर पहुच कर स्थिति पर नियंत्रण किया लोगों को सुरक्षित करने के लिए सड़क खुलने तक पहरा दिया
“क्या कहता है विभाग” :-उधर चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता ठाकुर जयराम का कहना है ठेकेदार को पहले से विभाग ने इंस्ट्रक्शन दी हुई है रूल के मुताबिक काम करे सड़क को दिन में बंद न रखे नियमानुसार काम करने की हिदायत दी गई है।