चौपाल नेरवा में आज रहेगी बिजली बंद
( कमल शर्मा)
चौपाल:-(1सितंबर):-चौपाल विद्युत विभाग के एसडीओ प्रताप ठाकुर ने बनाया कि चौपाल और नेरवा क्षेत्र में 2 सितंबर को सांय काल 4 बजकर 30 मिंट तक बिजली बाधित रहेगी
ठाकुर ने बताया 66 केवी टावर लाईन का काम चला हुआ है उन टावर के साथ से हुली चौपाल झिकनीपुल एचटी लाइन नजदीक है काम करते वक्त कोई हादसा न हो इस लिए लाइन को बंद करने का सुबह से सायंकाल 4-30 बजे तक शटडाउन लिया गया है उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।