Breaking News

कुपवी में चूड़ेश्वर सेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला

कमल शर्मा:चौपाल
31अगस्त 2022
कुपवी में चूड़ेश्वर सेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला
चौपाल:- चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी उपमंडल के एसडीएम नरायन सिंह चौहान से  चूड़ेश्वर सेवा समिति की इस क्षेत्र की  विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियो का शिष्टमंडल मिला। एसडीएम  द्वारा पद भार सम्भाले जाने के लिए उन्हें बधाई दी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी अवगत करवाया एसडीएम नरायन सिंह चौहान ने प्रशासन की तरफ से शिष्टमंडल को आश्वस्त करवाया की उनके ध्यान में लाई जाने वाली हर समस्या का निदान करने में लिए प्रयास करेंगे।
कुपवी इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र समटा ने बताया यह एक शिष्टाचार भेंट थी।  इस मौके चूड़ेश्वर सेवा समिति कुपवी इकाई नोरा बोरा, सनत,तराह बाग जुड़ू शिलाहल, व कुलग इकाई  सहित 7 इकाइयों के एक संयुक्त शिष्टमंडल ने एसडीएम से भेंट की  इस मौके  विशेष रूप से इकाइयों की तरफ से  सुरेंद्र समटा, हरि शर्मा, नरायण सिंह, जगत चौहान, बिटू बस्ताईक, मोहर सिंह, रेलु राम, दलीप शर्मा, नरेश, वीरेंद्र शर्मा, सहित वशिष्ट सदस्य,काशी राम, सूरत सिंह, रमेश पटियाल, धर्म सिंह फौजी, केवल राम लायक राम, रतन सिंह गोपाल भागटा, राजेश , निकाराम, सहित सभी इस मौके मौजूद रहे।

Check Also

चौपाल में पटवारी कानूनगो संघ हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक

चौपाल में भी पटवारी कानूनगो हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक Cnbnews4himachal 06-03-2025 चौपाल:-चौपाल में कानूनगो …