चौपाल की पूजारली पंचायत के पूर्व उप प्रधान ने बंद सड़को का मामला उठाया

न्यूज सूत्र:नेरवा 

चौपाल की पूजारली पंचायत के पूर्व उप प्रधान ने बंद सड़को का मामला उठाया
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:29 अगस्त: -चौपाल विधान सभा क्षेत्र की तहसील नेरवा की पुजारली पंचायत में पूर्व उपप्रधान यशपाल लोथटा ने क्षेत्र को जोड़ने वाली ऐप्पल बैल्ट की मुख्य सड़के निर्णायक बसती व झलटा बस्ती,ख्रराचली  .नाओ धार से शिरोई वाया ईनदगा रेवटी ,सड़क। मादल से तूगाली ,कुठार ,से खुडवी वाया शवालाधार, जरुवा से जनदर,चौरी से मुलशाक वाया चिलाना दोचछी  आदि बरसात से बंद पड़ी सड़कों का मामला उठाया है कि बंद सड़को की वजह से बागवानों किसानों आम जनता को बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। सेब सीजन चला हुआ है लेकिन इन सड़कों को खोले जाने की तरफ संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं है पूर्व उप प्रधान यशपाल लोथटा ने बताया की सड़कों के रखरखाव रखने वाले  विभाग से बार-बार आग्रह करने के बाद भी उनकी नहीं सुनी जा रही है जिस कारण आम जनता बहुत ज्यादा दिक्कत में है, पूर्व उप प्रधान ने पूरा मामला स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार के ध्यान में लाकर उक्त सड़कों का मामला गंभीरता से उठाया है और मांग की है जनहित में इन सड़कों को तुरंत प्रभाव से खोला जाए ताकि लोगों को नगदी फसल सेब इत्यादि मार्केट तक पहुंचाने में परेशानी न झेलनी पड़े
————

 

 

Check Also

कुपवी समुदायक स्वास्थ्य भवन के 2018 से लंबित कार्य को ले कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन