विजेंद्र चौहान
पुलबाहल/चौपाल:-प्रदेश की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था ओथ ऑर्गनाइजेशन ने अपने वृक्षारोपण अभियान के तहत चौपाल विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील देहा की कुठार पंचायत में 200 देवदार के पौधों का वृक्षारोपण किया !.. इस अवसर पर संस्था की सचिव व संस्थापक सीमा ठाकुर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य अगले वर्ष इस क्षेत्र में 500 से 1000 देवदार के न्ए वृक्षों को लगाने का है उन्होंने बताया कि संस्था ने इस क्षेत्र का विशेष रूप से चुनाव किया है, क्योंकि यह क्षेत्र ऐसा है, जिनका बहुत सा इलाका सूखाग्रस्त रहता है तथा वृक्ष रहित है! इसलिए इस इलाके को हरा भरा बनाने के लिए “ओथ” ऑर्गेनाइजेशन ने यह सराहनीय पहल शुरू की है ! संस्था की सचिव सीमा ठाकुर ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में संस्था का उद्देश्य चौपाल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों व वन परिक्षेत्र इलाकों में नए-नए पौधों को लगाने का वृक्ष रहित इलाकों को हरा भरा बनाने तथा लोगों को वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम है! इसके तहत संस्था के द्वारा समय-समय पर इस बारे में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगेस इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार के विद्यार्थी, अध्यापक गण के अलावा वन क्षेत्र अधिकारी रूप सिंह रपटा, प्रांत संगठन मंत्री व अधिवक्ता श्याम सिंह चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत कुठार मोहर सिंह , उप प्रधान संजय माल्टा ,
समाज सेविका आशा शर्मा पुलबहाल जावग छमरोग की पूर्व प्रधान व समाज सेविका कनकू डोगरा एवं स्वयं सहायता समूह की प्रधान रेवती ठाकुर भी उपस्थित रहे