चौपाल में भारी वर्षा से जगह जगह लैंडस्लाइड रिहायशी मकानो को खतरा

फ़ोटो:लोहिला में मकान को खतरा

कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल:- चौपाल में भारी वर्षा होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है  ऐप्पल बैल्ट की चौपाल चंबी झीना मुख्य सड़क लैंड स्लाइड आने के कारण ठलोग के पास “खड़ाह” नामक स्थान पर बंद हो गई है इसी जगह एक रिहायशी मकान लैंडस्लाइड होने से गिरने के कगार पर आ गया है मकान अमित सिंघटा का है दरारे आने से लोग घरों से बाहर दौड़ गए अमित सिंघटा  को वर्षा से काफी नुकसान पहुचा है।

फ़ोटो:- खड़ाह में लेड स्लाईड्

उधर इसी तरफ ननहार पंचायत के “लोहिला” नामक स्थान पर लैंड स्लाइड् होने से एक मकान इस कि जद में आ गया है मकान के कॉर्नर और सामने की जमीन भारी वर्षा से टूटने से निवासी रमेश किमटा का मकान गिरने के कगार पर पहुच गया है इस स्थान पर मकान के समीप लैंडस्लाइड से जमीन में दरारे पड़ गई है बड़ी बड़ी चट्टाने खिसकने से यहाँ परिवार के सदस्य डर से अंदर मकान में भी नही रह पा रहे है उधर
चौपाल में वर्षा के चलते चौपाल की मुख्य बिजली की लाइन चंबी के पास फिर पेड़ गिरने की वजह से 12 घंटे बाधित रही उधर सड़को के बंद रहने से चौपाल की देईंया मालत रोड़ बंद होने से लोगों बहुत मुश्किल पेश आई वही वर्षा से झोकड़ मनालग कुपवी रोड़ भी बंद है, चौपाल पुलबाहल थूंदल रोड़ में भी

लैंडस्लाइड आने से थूंदल कैंची के समीप सड़क बंद रही एलपीजी गैस सिलेंडर की सप्लाई ले कर गया ट्रक बन्द सड़क की वजह से गंतब्य तक नही पहुच पाया। बरसात जोरो पर है लोगो को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । उधर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता जयराम ठाकुर का पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़को के बारे मे कहना है तेज बरसात से सड़कों पर लैंडस्लाइड से आई बाधा को मशीनों के द्वारा चट्टानें और मलुवा हटा कर सड़को को तेजी से खोला जा रहा है उधर विधायक निधि और सांसद निधि से बनी अधिकांश सड़के अभी भी बंद पड़ी है जिस से लोग सेब मार्किट और मुख्य सड़कों तक लाते है उन सड़को को खोलने के लिए चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने सम्बंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए है।

 


Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …