कमल शर्मा
चौपाल: उपमंडल स्तरीय 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह तहसील प्रांगण चौपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा आकर्षक परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने शहीद हरी सिंह स्मारक पर मालार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति व आजादी के महोत्सव की भावना से ओत-परोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोक शैली के गीत व नृत्य तथा समूह गान कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। दिल मे देश भक्ति का जनून हो और आपके पास युवा और डायनामिक अधिकारियों की जील हो तो मौसम की नाराजगी और तेज़ वर्षा के साथ भी जश्न मनाया जा सकता है। जिस की मिसाल चौपाल में कायम की है मूसलाधार बारिश के बीच चौपाल में स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर लगी बारिश में प्रशासन के जज्बे ने मौसम की परवाह किये बगैर जश्न मनाया कार्यक्रम लोग भीगती बारिश में आनंद से देखते रहे पहाड़ी नाटियों और महिला मंडल द्वारा पेश नृत्य स्कूली बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी ने खूब सराहा । कार्यक्रम ने लोगों में भी जोश भर दिया। लोग भी छाता लेकर तहसील ग्राउंड चौपाल में डटे रहे और इस खूबसूरत कार्यक्रम के गवाह बने। अंत मे प्रशासन की तरफ से एसडीएम चेत सिंह, खंड विकास अधिकारी तन्मय कंवर, तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने नाटी लगाकर आजादी के महापर्व को यादगार बना दिया। इस मौके चौपाल के सभी गणमान्य लोग चुने हुए प्रतिनिधि इस मौके विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण:-न्यायालय परिसर चौपाल में सिविल जज अकांक्षा डोगरा ने ध्वजारोहण किया और उधर उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानों ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को याद किया।