कमल शर्मा
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक
चौपाल: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एसडीएम सभागार चौपाल में बैठक की गई। बैठक में एसडीएम चेत सिंह की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तहसील मैदान चौपाल में 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहरण के साथ की जाएगी। बैठक में एसडीएम चेत सिंह ने विभिन्न विभागों की भूमिका व उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया कि समारोह में परेड का निरीक्षण, पुलिस के जवानों, एनसीसी व स्काउट छात्रों की परेड सहित विभिन्न विद्यालयों के बैण्डवादन, पुरस्कार वितरण, स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। 13 व 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल की जाएगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड चन्द्र सैन, डॉ प्रज्ञा, प्रधानाचार्य केवल राम चौहान एसडीओ जय राम ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चंदेल, नायब तहसीलदार ओमपाल, प्रधान परिषद अध्यक्ष शशि चौहान, ग्राम पंचायत ठाना के प्रधान कुलदीप मेहता सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।