कमल शर्मा
चौपाल:4अगस्त):- राजकीय महाविद्यालय नेरुवा की राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाइ के द्वारा ग्राम पंचायत देइया के वार्ड शलानिया में पौधा रोपण किया गया है । काबिले गौर है “शलानिया” गांव महाविद्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी है । इस मौके शलानिया वासियों ने स्वयंसेवियों ,कार्यक्रम अधिकारी रमेश भारद्वाज , चमन पिस्टा व कमल ठाकुर व वन विभाग से मीनाक्षी पोटन का स्वागत किया । इस अवसर पर स्वयंसेवियो ने यहां पर नए वृक्षो की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की । लेकिन स्थानीय वार्ड मेम्बर सीता राम ठाकुर व वन विभाग के कर्मचारियो ने इस नए पौधारोपण को पूर्ण सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया है । स्वयंसेवियो ने 800 पौधे लगाए । और अन्त में कार्यक्रम अधिकारी ने वन विभाग के लोगो व स्थानीय लोगों से कहा कि आज की मेहनत कल का सुख बनेगा सभी हर वर्ष हर ग्राम में 800 – 800 पौधो को लगाएगे व उनकी देखभाल करे ।
—