कमल शर्मा
चौपाल: चौपाल शिमला मुख्य मार्ग सुबह से फिर बंद हो गया सड़क पर पेड़ गिरने से चंबी देहा के बीच ये समस्या उतपन्न होने से एंबुलेंस सहित एचआरटीसी की बसे सेब से लदे पिकअप ट्रक आदि सभी लंबी कतार में पेड़ हटने के इंतजार में रुके रहे
चौपाल हुली एचटी लाईन की तारे इस पेड़ की जद में आने से चौपाल की बिजली की तारे टूटने से फिर एक बार और बिजली बाधित हो गई एक्सईएन विद्युत विभाग चौपाल चन्द्र सैंज के बताया लाईन पर पेड़ गिरने से एचटी लाईन पूरी तरह से बाधित हो गई है पेड़ के वजन से स्ट्रक्चर हिल गए है लाइन को दुरस्त करने के लिए विभाग काम पर जुटा है जल्दी रिपेयर के बाद चौपाल की बिजली बहाल हो जाएगी।
उधर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार सड़क से पेड़ को हटाने के उपरांत सड़क को यातायात के लिए कुछ देर बंद रहने के बाद छोटी गाड़ियों के लिए पहले खोल दिया गया था पेड़ को हटाने के उपरांत यातायात चौपाल शिमला मार्ग पर सुचारू रूप से चल पड़ा है।
—