Breaking News

चौपाल की कुपवी धोताली मुख्य मार्ग की हालत खराब गड्ढे ही गड्ढे

कमल शर्मा
चौपाल:(1अगस्त):- चौपाल विधानसभा क्षेत्र की आठ हजार आबादी को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली कुपवी धोताली देईया मार्ग की हालत खराब है इस सड़क पर गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी लोगों को बहुत कठिन हो गया है सड़क की हालत आजकल इतनी खराब है अब यही पता नहीं चलता की तलाब है या तलाब में सड़क है हर जगह गड्ढे ही गड्ढे जो यहाँ वाहन चालकों को चिड़ा रहे है, इस सड़क पर स्थानीय लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों को इस सड़क पर  चलाना मजबूरी है लेकिन बाहर से किराए भाड़े पर आने जाने वाले वाहन जब इस सड़क पर एक बार चले जाते हैं द्वारा ना आने के तौबा कर लेते हैं , इस क्षेत्र की यह मुख्य सड़क है, नगदी  फसल टमाटर  सेब इत्यादि इसी मार्ग से होकर  किसान  और  बागवान मार्केट पहुंचाने के लिए सड़क का इस्तेमाल करते हैं ,लेकिन खराब सड़क की वजह से इस सड़क पर  कोई जाने को तैयार नहीं होता, स्थानीय लोगों ने सड़क के गड्ढे भरे  जाने की मांग और बात लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों वह टेक्नोक्रेट से बरसात से पूर्व   ही करते आ रहे हैं लेकिन इस समस्या को लेकर विभाग की सुस्त नीति व जनता की न सुनने की आदत ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र की इस सड़क की हालत और बद्तर बना दी है। इतना ही नही सड़क पर” डेंजर जोन” जिस तरफ अक्सर  कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं उन स्थानों पर बैरीकेट्स  लगाना तो दूर सड़क के किनारे बहते पानी के लिए भी नालिया तक नहीं काटी गई है जंगल और आस पास नालों से  बहने वाला जल खुले रूप से कल्वर्ट बंद रहने के कारण सड़कों पर बह रहा है जिससे  यह सड़क कई जगह सड़क ना रहकर तलाब बन गई है ।क्षेत्र के पूर्व उप प्रधान सुरेंदर  मधाईक ने  इस मामले को गंभीरता से उठाकर सड़क की खराब हालत की शिकायत प्रदेश सरकार को भेजी है जिसमें विभाग द्वारा लोग की बात को अनसुना करने तथा समस्या का निदान न करने की शिकायत की है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से उक्त सड़क की खराब हालत का मामला ध्यान में लाकर  सड़क का सुधार किए जाने की मांग की है।

 


Check Also

चौपाल में पटवारी कानूनगो संघ हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक

चौपाल में भी पटवारी कानूनगो हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक Cnbnews4himachal 06-03-2025 चौपाल:-चौपाल में कानूनगो …