चौपाल हाटी समुदाय की बैठक में गांव गांव आवाज पहुचाने की बनाई रणनीति


कमल शर्मा
चौपाल : हाटी समुदाय केंद्रीय समिति की बैठक अध्यक्ष श्याम शर्मा की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नेरवा में रविवार को सम्पन्न हुई, जिसमे क्षेत्र की उपमंडल कुपवी व चौपाल की विभिन्न पंचायतों के प्रधान, नम्बरदार, जेलदार व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें। बैठक में हाटी समुदाय की जनजातिय की मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी को कठिन प्रयास करने  के लिए रणनीति बनाई गई। इसके साथ इस मांग को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए कमेटियां गठित की गई, इसके अतिरिक्त 7 अगस्त को जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य, उप प्रधान व पंचायत सदस्यों की एक बैठक सराह में रखी गई है। चौपाल नेरवा व कुपवी के उपरोक्त सभी जन प्रतिनिधियों को इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने किया है। इस मौके पर, कुपवी बीडीसी चेयरमैन श्याम पंवार, कुपवी प्रधान परिषद के अध्यक्ष देवी राम शर्मा, पौड़िया पंचायत प्रधान तपेंद्र मोहन शर्मा, सरैन पंचायत प्रधान नरेंद्र झरटा, धबास पंचायत प्रधान परम् सिंह ठाकुर, नेरवा व्यापार मंडल अध्यक्ष व नम्बरदार राजीव भिखटा, कुपवी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक कांशी राम समटा, कुपवी क्षेत्र के पूर्व प्रधान नरायण सिंह, पूर्व प्रधान नौरा-बोहरा यशपाल सिंह, नम्बरदार सोहन सिंह, जेलदार सुशील दफ़राइक, डा0 कुमार सिंह सिसोदिया, डा0 दिनेश शर्मा, रविंद्र चंदेल,दिनेश गजटा, पूर्व उप प्रधान यशपाल लोथटा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Check Also

कुपवी समुदायक स्वास्थ्य भवन के 2018 से लंबित कार्य को ले कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन