
कमल शर्मा
चौपाल:-चौपाल उपमंडल की नगर पंचायत नेरवा की प्रस्तावित सीवरेज की योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर एक करोड़ की पहली किस्त भी योजना के लिए जारी कर दी है चौपाल पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में विधायक बलवीर वर्मा ने बताया कि नेरवा के लिए 25 करोड़ 60 लाख 59 हजार की सीवरेज योजना स्वीकार करवा दी गई है इस के लिए एक करोड़ की बजटिंग भी हो गई है अब नेरवा में सीवरेज की समस्या नही रहेगी बलवीर वर्मा ने बताया नेरवा के अंदर सरकार की ये पहली योजना है इस का लाभ यहाँ पर हजारों लोगों को मिलेगा विधायक बलवीर वर्मा ने बताया कि नेरवा शालू नदी के किनारे बसा है नगर पंचायत नेरवा में जितनी भी निकासी है टैंक के ढकन खुल कर सारी गंदगी नदी ने जा रही थी इस नदी का जल पीने के लिए विभिन्न स्थानों पर लिफ्ट के माध्यम गांव में पहुचाया जाता है नदी का जल दूषित न हो इस लिए इस योजना को लोगो की स्वास्थ्य सुरक्षा के मध्य नजर 25 करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट सरकार के समक्ष लाया गया था जिस की स्वीकृति के साथ योजना को शुरु करने के लिए एक करोड़ की धनराशि भी सरकार ने जारी कर दी है। विधायक बलवीर वर्मा ने चौपाल नगर पंचायत की प्रस्तावित सिवरेज योजना को भी जल्दी आने वाले दिनों में स्वीकृति प्रदान करवाने का आश्वासन दिया चौपाल तहसील मैदान में दिन की तरह रात में उजाला रहे इस के लिए शहर की हाईट से ऊची करीब 4 लाख की एक स्पेशल लाइट लगाने के बीडीओ चौपाल को निर्देश दिए काबिले गौर है विधायक जखोली परगना के झीना में इस तरह की स्पेशल लाइट लगवा चुके है। उन्होंने नेरवा की सीवरेज योजना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम, जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ,शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का धन्यवाद किया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया आभार प्रकट :नेरवा नगर पंचायत की अध्यक्ष बबिता
तंगड़ाईक ने सीवरेज योजना की स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार चौपाल के विधायक जलशक्ति विभाग का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया है।।
—–
CNB News4 Himachal Online News Portal