कमल शर्मा
टाइम:9:00am
चौपाल(28 जुलाई):-चौपाल को फिर एक बार बीती रात से बिजली के बिना रहना पड़ा बरसात की तेज धारा के साथ बिजली का गुल होना अंधेरी रात को और ज्यादा अंधेरी कर गया बिजली का गुल होना चौपाल में दिक्कत के साथ आफत से कम नही है लोगो को भारी कठिनाई लगातार एक सप्ताह से झेलनी पड़ रही है बिजली के हालात विकास के शुभ संकेत नही है जनता अभी भी चौपाल में बिजली के कारण त्रस्त है लेकिन विभाग और सरकार चौपाल की 22 केवी हुली चौपाल लाईन को टेक्निकली आज दिन तक 15 वर्षों से ठीक नही कर पाया कहने को तो चौपाल फॉरवर्ड है लेकिन डिजिटल युग मे चौपाल से बिजली का अक्सर गायब रहना सवाल पर सवाल खड़े कर रहा है विभाग के राजधानी में बैठे हुए उच्च अधिकारियों को चौपाल की फ़िक्र नही वरना कभी की निजात समस्या से मिल जाती इतना ही नही समस्या को ले कर विद्युत विभाग का कोई उच्च अधिकारी राजधानी छोड़ कर पिछले 2 सालों से पैट्रोलिंग पर नही आया है जनता की कितनी फ़िक्र है? चौपाल में गुल रहने वाली बिजली खुद बयान कर रही है
उधर चौपाल विद्युत विभाग के एक्सईन चन्द्र सैन ने बताया चौपाल हुली 22 केवी एचटी लाईन पर बीती रात 27 जुलाई को 10 बजे के बाद फॉल्ट आ गया था चौपाल हुली लाईन पर पेड़ गिर गया था चंबी और खिड़की के बीच लाईन पर पेड़ गिरने से बाधा उत्पन्न हो गई लाईन को जल्दी दुरुस्त किया जा रहा है।