कमल शर्मा
चौपाल 20जुलाई(ब्यूरो): चौपाल विद्युत मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानू भविया के मानू गांव के बीच बिजली का करंट लगने से दो ब्यक्तियो की मौत हो गई है
मृतक की पहचान (1)अमन शर्मा पुत्र लायक राम गांव सिडास डाकघर ज्ञां तहसील नेरूवा जिला शिमला आयु करीब 24 वर्ष,(2) अमर सिंह पुत्र राय सिंह गांव व डाकघर ज्ञां तहसील नेरूवा जिला शिमला आयु करीब 47 वर्ष
<span;>प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बिजली के खंबे को बदलते समय पेश आया है, जब बिजली के खंबे को कुछ लोग गड्डे में डाल रहें थे, तो खंबा उन लोगों के नियंत्रण से बाहर हो गया और सामने से गुजर रही एचटी लाइन के उपर गिर गया जिस कारण उपरोक्त दोनों व्यक्ति की मौत हो गई । दोनों व्यक्ति को सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया पुलिस ने घटना को ले कर जांच शुरू कर दी है ,अमन शर्मा जिन की इस हादसे में मौत हुई है वे विद्युत विभाग में कार्यरत थे बिजली का काम करते वखत ये अनहोनी हो गई। मैडिकल रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए अफसोस जाहिर किया है फौरी राहत के तौर पर परिजनों को दस-दस हजार की राहत राशि प्रदान की है