धार चांदना खेल कूद प्रतियोगिता (कमल शर्मा)
चौपाल:शिमला):-चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धार चाँदना में तीन दिन चली अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि धार चाँदना के समाज सेवक एव पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रेक्टर तुलसी राम जमालटा ने की। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने स्थानीय जनता के साथ मिल कर मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ पहुचने पर स्वागत किया।खेल सचिव एवं स्कूल के प्रधानाचार्य रणवीर शर्मा ने मुख्यातिथि को परम्परा के अनुसार सम्मानित किया प्रतियोगिता के बारे में अपने सम्बोधन में विस्तार से बताया उन्होंने कहा लगातार चल रही स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।कहा खेलो के साथ स्कूल पढ़ाई में भी अग्रणी रहा है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले में कुपवी जोन के 14 स्कूलों की 244 छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता के मुकाबले में होम स्कूल ” धार चाँदना”ने ग्रुप सोंग की स्पर्धा जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,इसी कड़ी में खोखो में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालत प्रथम रहा। इस प्रतियोगिता के कबड्डी के मुकाबले में “मालत” प्रथम स्थान पर दूसरे स्थान टिककर रहा तथा वॉलीबॉल के मुकाबले में पहले स्थान पर “गौठ” और दूसरे स्थान पर टिककर रहा वही संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में मालत अब्बल रहा। इस मौके मुख्य अतिथि तुलसी राम जमालटा ने इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए आयोजकों को प्रिंसिपल सहित सारे स्टाफ को बधाई देते हुए कहा जिन्होंने ने इस प्रतियोगिता को सफल पूर्वक बनाया है दिए सम्मान के लिए सभी आयोजन कार्यकर्ताओं वह स्टाफ का धन्यवाद भी किया । उन्होंने कहा खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और इनको मैदान से ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद आगे बढ़ने का अवसर मिलता है । हर स्तर पर अच्छी पहचान बनाने में कामयाब होते है कहा खेल के मैदान बच्चों के लिए आगे बढ़ने के मार्गदर्शक बनते हैं ।उन्होंने कहा खेलों में बच्चों की ज्यादा रूचि रहने से आज की युवा पीढ़ी नशे की बढ़ती कुरीतियों से दूर रहते है। बच्चों से कहा इन्हीं बातों से प्रेरणा लेकर वह भी आगे बढ़ने का प्रयास करें। मुख्य अतिथि तुलसीराम जमालटा ने पारितोषिक वितरण कर विजेता खिलाड़ियों को टॉफी और मिमेंटो दे कर सम्मानित किया.।
13जुलाई 2022 ।