चौपाल में एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए
कमल शर्मा
चौपाल:(शिमला): चौपाल उपमंडल पर संयुक्त सेब उत्पादक संघ चौपाल द्वारा चौपाल में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया राजीव गांधी पंचायतीराज के प्रदेश महासचिव डॉ विजय चौहान और आशीष जिंटा की अध्यक्षता में प्रदर्शन हुआ जिंसमे डीवाईएफआई चौपाल इकाई राजीव गांधी पंचायती राज संगठन समेत अन्य संगठनो ने भाग लिया ! यह विरोध प्रदर्शन सेब उत्पादन की लगातार बड़ती लागत और सरकार का सेब बगवानो के प्रति नकारात्मक रवैये को लेकर किया गया! इन सभी ने अपनी बात को ले कर एसडीएम चौपाल चेत सिंह को एक ज्ञापन सौप, संयुक्त सेब उत्पादकों का मानना आज सेब की खेती बहुत संकट में चली गयी है ऐसा इसलिए है सेब का जो पैदा करने की उत्पादन लागत है वो कई गुना बढ़ गयी है ! सेब के पैकिंग मैटीरियल पर सरकार द्वारा 6% अतिरिक्त कर लगाया गया है !
जिसके चलते एक ट्रे बंडल का मूल्य 600 रुपय से 800 तक कर दिया गया है !
ख़ाली डब्बों का मूल्य 50-55 से बड़ा कर 75-80 तक कर दिया गया है ! सरकार द्वारा खादों,कीटनाशकों,फंफूदनाशकों पर 18% तक जीएसटी लगाया जाता है और साथ ही इन पर मिलने वाली सब्सिडी को भी ख़त्म कर दिया गया है !
इन सभी करणो से सेब का जो उत्पादन लागत है वो बहुत अधिक हो गया है!
संयुक्त सेब उत्पादक संघ ने सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की है कि कार्टन और ट्रे के दामों को कम करने केसाथ साथखादों,कीटनाशकों,फंफूदंशकों पर लगने वाले 18% जीएसटी को कम करने,एपीएमसी एक्ट को सख़्ती से लागू करने, ए ग्रेड सेब का एमएसपी तय करने, के साथ साथ ब्लॉक स्तर पर सीए स्टोर खोलने की माँग रखी गयी!
साथ ही सरकार से माँग की गयी किसानी/बाग़वानी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणो पर सरकार द्वारा जो अदायगी 2016-2017 से लंबित पड़ी है सरकार उसको शीघ्र किसानो को अदा करे।