चौपाल इमारत धराशाही:क्या मालूम था हुनर का आशियाना ही छिन जाएगा

.Follow up.chopal 10-7-2022

कमल शर्मा
इमारत धराशाही:क्या मालूम था हुनर का आशियाना ही छिन जाएगा
चौपाल(शिमला):-चौपाल में चार मंजिला इमारत गिरने से उसमे अच्छे स्तर पर चल रहा केडी ढाबा रेस्तरां के मालिक इस दुर्घटना में खुद का और पूरे स्टाफ का जीवन बचाने में तो सफल रहे लेकिन पूरे 2 लेंटर इनके केडी रेस्तरां पर गिरने से हुनर का आशियाना  छीन गया है और अंदर फर्नीचर शोकेस किचन चलाने का सामान बर्तन डीपफ्रीजर आदि सारा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है । अपने बिजनेस के कुछ ही क्षणों में इस प्रकार सफाचट होने से केडीढाबा रेस्तरा मालिक कृष्ण दत्त की आँखे छलक रही थी बस एक ही बात बोली जीवन मे मेहनत के साथ आगे बढ़ने का प्रयास किया था चलो ये सब जो हुआ सहना पड़ेगा, इस बात की ख़ुशी जरूर जाहिर की हादसा दिन में हुआ बाहर भागने का मौका मिल गया।  लेकिन वदन पर पहने कपड़ों के सिवाए बचा कुछ नही सके। यही बात  उनके बड़े भाई औऱ स्टाफ ने भी बोली


इस बिगड़े हाल को देखने के लिए  कृष्ण दत्त के 92 वर्ष  के पिता जब भवन गिरने की बात सुन कर ग्राम “फड़ाह” से अपने बेटों का कुशल क्षेम लेने के लिए दौड़े दौड़े चौपाल पहुचे दोनों बेटों को सड़क पर कुशल देख कर खूब रोए और गले लगा कर उन्हें बस ये ही कहा सुरक्षित हो बुढ़ापे में कुछ और नही सुन्ना पड़ा। काबिले गौर है
चौपाल मुख्यालय पर एक चार मंजिला इमारत पांच मिंट के अंतराल के अंदर धराशाही हो गई थी इस भवन में बीयर बार ,एक केडी रेस्तरा, यूको बैंक  और   लैंडमोडगेज बैंक और एक रिहायशी रेजिडेंस था ये बिल्डिंग चौपाल के चंदेल ब्रदर स्व जयकृष्ण दास, भागमल चंदेल अमरचंद चंदेल की थी भवन गिरने से करोड़ो  का नुकसान हुआ है।
चौपाल में ये भवन हार्ट ऑफ दी टाउन था सभी के लिए महत्वपूर्ण जगह थी केडी ढाबा और रेस्तरा में विधायक पूर्व विधायक  पत्रकार राजनेताओ व चौपाल के अधिकारियों और आम लोगो की यही एक बहुत बड़े हॉल के रूप में बैठने की जगह थी सभी इस जगह बैठना पसंद करते थे भाग्य से छुट्टी का दिन भी था और 5 मिंट के अंदर ये सब कुछ हो गया चौपाल में लोग इस त्रासदी की चपेट में आने से बच गए
■क्या कहते है श्याम ठाकुर:- इसी बिल्डिंग में नीचे बियर बार मे काम करने वाले कर्मचारी श्याम ठाकुर ने इस त्रसदी की चपेट में आने से दौड़ कर सब को आगाह किया इस बिल्डिंग से सब को बाहर भागने का मौका मिल  गया।
■केडी में बैठे डीआर बरागटा  क्या कहते है:-  धनी राम बरागटा ने बताया हर दिन की तरह कुछ साथियों के साथ केडी ढाबा रेस्तरां में हर दिन की तरह बैठे थे कोई दौड़ कर आया भागों बिल्डिंग गिर रही है  अंदर से बाहर निकलते ही पल भर में बिल्डिंग गिर गई। गनीमत है सभी सुरक्षित निकल गए बिल्डिंग तो गिर गई लाइफ लॉस होने से सभी बच गए। बता दे इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ बचाव हो गया ये हादसा उस समय पेश आया जब छुट्टी का दिन रहा युको बैंक और लैंड मोडगेज बैंक बंद था  रेजिडेंस में रहने वाले भी घर गए हुए थे। बचाव हो गया इस घटना पर दुःख प्रकट करने चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट लायक राम शर्मा वीरेंद्र वर्मा पवन चौहान सहित अन्य सभी ने  घटना स्थल पर  प्रभावित परिवारो से मुलाकात भी की चौपाल में फिर से एक बार पुनः स्थापित होने के लिए इस बिल्डिंग में  कारोबार करने वालो को फिर से बसाया जाए इस के लिए विधायक ने प्रशासन और सरकार के साथ मंथन करना शुरू कर दिया है केडी रेस्तरां के मालिक कृष्ण दत्त ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार की है।

 

 

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर