चौपाल और नेरवा के स्कूलों के मल्टी टास्क वर्कर्स नियुक्त
एसडीएम ने जारी की सूची
(कमल शर्मा
चौपाल: (शिमला):-प्राथमिक शिक्षा खंड चौपाल और नेरवा के 97 स्कूलों के लिए पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर्स भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है । चयन समिति के चेयरमैन एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि ये नियुक्तियां चालु शैक्षिणिक स्तर के दस माह के लिए 5625 रुपये प्रतिमाह के मानदेय के साथ पूर्णतयाः अनुबंध के आधार पर विभिन्न राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में की गई है । चयनित अभ्यर्थियों को सम्बंधित स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष के साथ अनुबंध करना होगा तथा चयनित अभ्यर्थी को यह अनुबंध साइन करने के बाद ही सम्बंधित स्कूल में तैनाती दी जाएगी । अनुबंध के आधार पर हुई यह भर्ती प्राथमिक शिक्षा खंड नेरवा के 55 एवं चौपाल के कुल 42 स्कूलों में की गई है । यह भर्ती चयन समिति द्वारा प्रदेश सरकार के नियम सात के तहत मेरिट के आधार पर की गई है ।
विभिन्न स्कूलों में चयनित पीटीएमटीडबल्यू की सूची :
शिक्षा खंड चौपाल : राजकीय प्राथमिक स्कूल चौपाल-सरिता देवी, चौकिया-रंजना, जड़ाना-चंजाल- मंजू, कुम्बड़ा- मासूमा, बिजर भड़ाल-अंजू, लालपानी-सत्या देवी, धनेवरी-कृष्णा, देवत-बंधना, नागन-गुरदयाल सिंह, जोड़ना-शांति देवी, देलमु – ममता देवी, शापड़ा-सुलोचना, शिलान-सुनील कुमारी, मडौग-मीना देवी ,केलवी-बबलू, धबास-लायक राम, कुहल-सुमित्रा, बदलवाग-मीना देवी, बीजाडी-रोशना देवी, खगना-दीक्षा, बाघा- ममता, बमटा-सुनील कुमार, जुबड़-प्रोमिला, शंगड़ोली-गीता देवी, भोट-सुरेंद्र सिंह, ननहार-शिशु, थूथ-अनिल, छिपटी-संत राम, भोलानू-सुरेंद्र, कशाह-अमन कुमार, बगाहर चौकी-रमा देवी, रूपाड़ी-सुरेश चंद, टिक्करी-जितेंद्र कान्त, मुनालग-अंजू, सरी-निर्मला, झोखड़-कमला देवी, टंडाई-केवला देवी तथा चाडच से रितु एवं राजकीय माध्यमिक स्कूल बगाहर -सुनीता, थुंदल-ममता, अन्तरावली से राजीव व रूपाड़ी से सुरेश का चयन हुआ है ।
इसी प्रकार शिक्षा खंड नेरवा के तहत राजकीय प्राथमिक स्कूल रानवी से वनीता देवी, कोटी-अनिता देवी, गुम्मा-रीमा देवी,च इंजन-ममता, टेलर-दुर्गा देवी, अजीतपुर-शान्ति देवी,बावी-सरोज, पोडन-इंदिरा देवी, सुनारली-गोपाल शर्मा, रोहाना-धरम सिंह, धनत-वीना कुमारी, दाछी-सुशीला, फावला-जगत राम, रुसलाह-दीपा कुमारी, खुडोग-गेषु चौहान, हिराह-वीना कुमारी, सरैंन-निशा देवी, शटल-धरम सिंह, रिन्जट-परमला, बजाह-रौशनी देवी, सोयल-प्रभा देवी, खुड़वी-ताज बीवी, शामठा-सुमी देवी, क्यारला-सलमा, न्योटी-उषा देवी, भाटगढ़-राकेश चंद, बांदुर-पिंकी, कुटांगण-रणजीत, घाला-ममता देवी, दयांडली-नरेश कुमार, केडग-ऊमा देवी, भरटों-मुस्कान, बटेरा-नगीना, जलारा-रीतू, केदी-दीपक, लछोग-ऋतिक, श्वाला-सीता देवी, टिकरी हितेश, हड़ेऊ-सीता देवी, थिथरोली-हरीश चंद,हलाऊ-संतोष कुमार,छाछड़-आँचल एवं राजकीय माध्यमिक स्कूल सोबल-गोविन्द, घाला-ममता, आर-ऊमा देवी, शटल-धरम सिंह, मधाना-बिमला देवी, बानी-पवन कुमार, खुडोग-गेषु चौहान, कोटी क्यारनू-वनीता, बोहराड़-रीना, शवाला-प्रियंका तथा बजाह से सविता का चयन हुआ है ।
Cnb news himachal:5 जुलाई 2022