Cnbnews4himachal
कमल शर्मा/चौपाल
3 जुलाई 2022
चौपाल:(शिमला)-चौपाल के दूरदराज क्षेत्र धार चाँदना के स्कूल के छात्रो द्वारा वॉलीवाल की ट्राफी जीत कर लाने पर स्कूल स्टाफ और छात्रों ने स्कूल कैम्पस में नाटी डाल कर खूब जश्न मनाया खुशी के इस मौके छात्र छात्राए शिक्षक स्कूल स्टाफ और अभिभावक नाटी के साथ खूब झूमे बता दे अंडर 14 बॉयज वर्ग की प्रतियोगिता सिनियर सेकेंडरी स्कूल धोताली में आयोजित की गई थी 300 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता के चीफ एडवाइजर जगत जमालटा ने छात्रो द्वारा उनके गृह क्षेत्र धार चाँदना प्रतियोगिता जीत कर वॉलीवाल की ट्राफी ले कर आने पर ख़ुशी का इज़हार किया है नाटी भी डाली। कबीले गौर है, धार चाँदना में बच्चों की इस उपलब्धि को खूब सराहा जा रहा है गांव के लोगो ने और अभिभावकों ने बहुत ज्यादा खुशी जाहिर की है और स्कूल स्टाफ और छात्रों को बधाई दी है। खेल प्रभारी रन सिंह समा का प्रतियोगिता को ले कर कहना है स्कूलों में इस आयु वर्ग के बच्चो में खेलो के प्रति जो उत्साह देखने को मिला है ये क्षेत्र के लिए बहुत ही अच्छा संदेश है जीत कर ट्रॉफी के साथ लौटने वाली हर टीम का जिस प्रकार से स्कूलों में स्वागत किया जा रहा है वो काबिले तारीफ है इस से हर सीखने वाले छात्र की खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। काबिले गौर है धार चाँदना स्कूल लगातार पिछले कई वर्षों से होने वाली हर प्रतियोगिता में भाग लेकर यहाँ पर छात्र पढ़ाई के साथ साथ खेलो में अपना नाम रोशन कर चुके है।
</span;