कांग्रेस के वरिष्ठ सुरेंद्र शर्मा का भव्य स्वागत खेल कूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(शिमला):- उपमंडल चौपाल के शिक्षा खंड चौपाल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल धबास में तीन दिवसीय अंडर 14 गर्ल्स टूर्नामेंट का शुभारंम्भ हो गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हामल क्षेत्र के युवा सुरेंद्र शर्मा उपस्थित हुए। सुरेंद्र शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें कन्धों पर उठा कर मंच तक लाया गया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। उन्होंने कहा कि यहां ध्यान देने वाली बात है कि कई स्कूलों में शिक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है लेकिन खेलों पर नहीं। कुछ स्कूल तो ऐसे हैं जहां खेल सीमित ही होते हैं। ऐसे में अभिभावक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें अपने स्तर पर ही बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। हमें पढ़ाई के बराबर खेलों को महत्व देना चाहिए। स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे रेगुलर सब्जेक्ट की तरह नियमित एक्टिविटी करानी चाहिए तथा उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उनके साथ पंचायत के प्रधान व उप प्रधान निखिल शर्मा, ठूंडू बिरादरी के बजुर्ग व्यक्ति नैंन सिंह, पूर्व प्रधान धबास मंगत राम, पूर्व बी0 डी0 सी0 मेंबर मंगत राम शर्मा, भी उपस्थित थे ।
2-7-2022