चौपाल के पूर्व विधायक मंगलेट ने अपनी ही पार्टी के नेता को लिया निशाने पर
कमल शर्मा
चौपाल(शिमला) कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने पुलबाहल इलाका में जनसम्पर्क के दौरान चौपाल विधानसभा क्षेत्र में उनके समानान्तर कांग्रेस में चल रहे एक नेता पर ताबड़तोड़ हमला बोला है मंगलेट बयान दे कर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है खूब सुर्खियां बटोर रहे है।
मंगलेट हालांकि मृदु भाषा और शांत सभाव के लिए जाने जाते है लेकिन पुलबाहल में अपनी ही पार्टी के राजनीतिक विरोधी पर ऐसे बरसे जिस की किसी ने कभी कोई कल्पना भी नही की थी कहा चुनाव भी लड़े टिकट भी संभाल कर रख ले लेकिन मर्यादा में रह कर शब्दों का प्रयोग करे वे चौपाल में नए नही है हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाई एस परमार के शासन काल से मंगलेट परिवार चौपाल की राजनीति में रहा है दादा जी तब चौपाल पंचायत समिति के अध्यक्ष रह चुके है ” परगना नेवल चौपाल क्षेत्र से है। मंगलेट ने साफ शब्दों में कह दिया उनका टिकट चौपाल की जनता है जनता अगर टिकट देगी तो चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वे सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को अपना नेता मानते थे अंतिम समय मे चौपाल की जनता की बदौलत उनके करीब रहे और चौपाल का विकास करवाने में सफल रहे अंतिम समय मे स्व राजा वीरभद्र सिंह के अस्तु ले कर हरिद्वार जाने का परिवार के साथ मौका मिला और राजमाता रानी प्रतिभा सिंह मां तुल्य है।कहा अन्य पार्टी के किसी नेता का उनको आगे ले जाने में कोई योगदान नही है चौपाल की जनता के कारण वो 2 बार के विधायक रह चुके है। चौपाल की जनता के टिकट पर सर्वप्रथम जीता हु इस बार 2022 मे आने वाला , विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहा हु कांग्रेस का टिकट अभी किसी को नही मिला है, जो जनता में जा कर बता रहे वो झूठ बोल रहे है कांग्रेस का टिकट जानपहचान से नही कांग्रेस पार्टी के सर्वे से मिलेगा उन्होंने कहा वे चौपाल विधानसभा क्षेत्र के चुवावी समर में कूद चुके है चुनाव लड़ने के बाद ही शिमला लौटेंगे चौपाल में ही डटे रहेंगे पैदल मार्ग से गांव गांव घूम रहे और कहा जनता का आशीर्वाद ले कर लड़ने जा रहे है।